बलिया - गड़वार ब्लॉक के रतसर नगर पंचायत में आए दिन लोगों को जाम से जलालत झेलनी पड़ रही है आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान लगाने से जाम की स्थिति बनी रहती हैं गाड़ियों के आवागमन में पटरी दुकानदार बाधा बन रहे है बाजार में जाने वाले रास्ते पर बाजार लगने और ठेला खमोचा लगाने वालों से जाम की समस्या बनी रहती है जाम को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ चुप्पी साधे हुए है।
No comments:
Post a Comment