दीवानी न्यायालय मे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, March 18, 2023

दीवानी न्यायालय मे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस



बलिया(सू0वि0ब0)। दिनांक 18.03.2023 दिन शनिवार को सांयकाल 04ः30 बजे अधिवक्ता परिषद काशाी प्रदेश बलिया इकाई द्वारा पूर्व सूचनानुसार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 08.03.2023 के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन केन्द्रीय सभागार कक्ष दीवानी न्यायालय बलिया में किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0) एक्ट श्रीमती मनीषा जी ने महिलाओं के विषय पर   विस्तार से बोलते हुये कहा कि आज महिलायें जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति की ओर बढ़ रही है और ऐसा कोई क्षेत्र नही है जहां महिलायें अपनी भागीदारी सुनिश्चित नही कर रही है, लेकिन आज भी सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक रूप से कुछ महिलाये अपना प्रतिनिधित्व देने में सक्षम नही हो पा रही है और वह संकुचित एवं कुंठित होने के कारण अपना सपूर्ण विकास नही कर पा रही है। हम सभी को ऐसे परिस्थिति में सुधार करते हुये अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री शाम्भवी यादव जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं के साथ आ रही विभिन्न कठिनाईयों को दूर करने के लिए न्यायिक परिसर में अपने स्तर से सहयोग करने पर बल दिया। वही अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती तपस्या त्रिपाठी ने महिलाओं के मूलभूत आवश्यकताओं के विषय में सभी का ध्यान आकृष्ट कराया और उन आवश्यकताओं की पूर्ति में अपना सहयोग देने का विश्वास दिलाया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में आज समाज के हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा,  चिकित्सा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, परिवहन एवं न्याय से जुड़ा हो या सामाजिक, राजनैतिक, पारिवारिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी हो वहां हमारे समाज की महिलायें सतत प्रयत्नशील है और आज के इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद बलिया इंकाई को विशेष रूप से इकाई के अध्यक्ष/महामंत्री को धन्यवाद देना चाहता हुं कि उन्होने महिलाओं के विषय में इस संगोष्ठी का आयोजन अत्यन्त कम समय में करके अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है। बलिया इकाई के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह ने संगोष्ठी में आये हुये सभी मंचासीन अतिथिगण, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, समस्त महिला अधिवक्तागण के साथ संगोष्ठी को सफल बनाने में सभी महिलाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये अपने बलिया इंकाई के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, सदस्यगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुये माननीय मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण से अपने महिला अधिवक्ता बहनो के साथ -साथ महिला   कर्मचारियों के लिए एक स्वच्छ शौचालय, एक अलग से कामन रूम और न्यायिक परिसर में एक कुशल महिला चिकित्सक के लिए विनम्रतापूर्वक आग्रह किया जिस पर माननीय मुख्य अतिथि नेे सहानुभूति विचार करते हुये पूर्ण करने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी का संचालन युवा महिला अधिवक्ता परिषद सदस्य सुश्री पूजा गुप्ता ने किया। संगोष्ठी में संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2019 उस्ताद विस्मिला खां युवा पुरस्कार से सम्मानित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लोर गायिका अनुभा राय को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जनपद न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0) एक्ट श्रीमती मनीषा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री शाम्भवी यादव एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती तपस्या त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से   अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई की ओर से सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार मिश्र, श्री हुसैन अहमद अंसारी, श्री महेश चन्द्र वर्मा, श्री गोविन्द मोहन, श्री ओमकार शुक्ला, श्री ओम प्रकाश, श्री नितिन कुमार ठाकुर, श्री अरूण कुमार, श्री विनोद कुमार, श्री नरेन्द्र पाल राणा, हरिश चन्द्र, सुरेन्द्र प्रसाद एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ अधिवक्ता परिषद के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण में महामंत्री अजय कुमार राय, सह मंत्री विनोद भरदवाज, जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह, पुजा गुप्ता, सुजाता शर्मा, पार्वती गुप्ता, दिक्षा सिंह, अंजना यादव, जिला मंत्री पिंकी तिवारी, विमल कुमार राय, डा0 राकेश सिंह, पियूष सिंह अन्य अधिवक्तागण एवं महिला कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here