बलिया- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक संघ के संयुक्त रूप से बोर्ड परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन बहिष्कार के फल स्वरुप जनपद बलिया के चारों मूल्यांकन केंद्र क्रमशः कुमार सिंह इंटर कॉलेज बलिया, मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया, राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य पूर्ण रूप से बंद रहा। मूल्यांकन बहिष्कार में उत्तर प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ तथा प्रधानाचार्य परिषद ने भी अपना पूर्ण समर्थन देते हुए मूल्यांकन कार्य को पूर्ण रुप से बंद रखा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने चारों मूल्यांकन केंद्रों पर भ्रमण करते हुए शिक्षकों से मूल्यांकन न करने की अपील की जिसका शिक्षकों ने पूर्ण रूप से पालन करते हुए मूल्यांकन कार्य बंद रखा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा रविंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि हमारा मूल्यांकन बहिष्कार पूरे प्रदेश में है जब तक हमारी 7 सूत्रीय मांगों को सरकार नहीं मानेगी तब तक मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहेगा। हमारी 7 सूत्री मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करना, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, सरकारी कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देना, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन का लाभ देना ,2005 के पूर्व विज्ञापनों पर नियुक्त शिक्षकों को एनपीएस की जगह ओ पी एस का लाभ देना, बोर्ड परीक्षा के समस्त पारिश्रमिक को सीबीएसई के बराबर करना तथा 2018 से बकाया पारिश्रमिक का भुगतान करना इत्यादि।इस अवसर पर जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षक धरने की तरह बैठे रहे जिसमें मुख्य रुप से अरुण कुमार सिंह, रामविलास सिंह यादव अनुज सिंह, डॉक्टर बालचंद राम, जयंत सिंह, मनीष कुमार सिंह, आनंद मोहन सिंह,संजय सिंह, विंध्यवासिनी साहू ,संगीता यादव,नीता शाक्य,शिवसागर गौतम ,अश्वनी कुमार, पारसनाथ यादव, रविंद्र नाथ यादव अयोध्या तिवारी ,अनिल कुमार पांडे ,अनिल कुमार सिंह उमेश चौबे, रमाशंकर सिंह अखिलेश कुमार यादव, अमीन अख्तर, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, जयप्रकाश श्रीवास्तव विनय प्रताप सिंह तेज बहादुर राय जयप्रकाश यादव ,जयप्रकाश मिश्रा पूजा शर्मा संतोष कुमार यादव रविंद्र कुमार सिंह, लहरी सिंह आदि लोग सम्मिलित थे।
No comments:
Post a Comment