बलिया- अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ व्यापार मंडल एवं अधिकार सेना के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय चौक शहीद पार्क से दिवंगत व्यापारी नंदलाल गुप्ता एवं बांसडीह रोड में लालबाबू वर्मा एवं ताराचंद के यहां हुई चोरी के परिप्रेक्ष्य में एक विशाल जुलूस निकाला गया।
एचडी नगर भ्रमण करते हुए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचा गया। इसमें सूदखोरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने उनके आय से अधिक संपत्ति की जांच करने एवं बांसडीह रोड में हुई चोरी के जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव सुनील सराफ उत्तर प्रदेश सरकार संघ के प्रदेश सचिव अशोक कुमार पत्रकार बांसडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विजय वर्मा बांसडीह स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष पंकज वर्मा सहित मनोज राय हंस रितेश कुमार पांडे अवधेश ठाकुर नित्यानंद सिंह तेज प्रताप ठाकुर जयशंकर वर्मा जितेंद्र कुमार उर्फ मणिलाल उमेश चंद्र सर्राफ प्रेमचंद सर आज अंशु बाबू कन्हैया जी रामजी वर्मा रवि वर्मा दशरथ सोनी मदन सोनी मनोज सर्राफ विनय सर्राफ पप्पू जी विक्की जी सतपाल वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment