ग्राम पंचायत में सचिवालय निर्माण मानक की उड़ाई जा एहि धज्जियां - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 13, 2023

ग्राम पंचायत में सचिवालय निर्माण मानक की उड़ाई जा एहि धज्जियां


राघवेंद्र सिंह 

पूर बलिया । प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर ग्राम पंचायतों में एक सचिवालय का निर्माण कराया जाए, जिससे ग्रामीणों को ब्लॉक का चक्कर न लगाना पड़े। पन्दह ब्लॉक के ग्राम पंचायत पहराजपुर के माँ खिला की भवानी मंदिर के समीप बन रहे ग्राम सचिवालय के निर्माण में मानक की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निर्माण कार्य के दौरान तीन नंबर ईट का प्रयोग किया गया है तो सरकार द्वारा सफेद बालू से सरेआम काम कराया ज रह है सफेद बालू पूरी तरह से प्रतिबंधित के बाद भी धड़ल्ले से सफेद बालू से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लाल बालू तो दिखाने मात्र के लिए प्रयोग किया जा रहा है। वहीं जो बीम ढाला जा रहा है उसमे ढाई सूत के छड़ का प्रयोग किया जा रहा है। सच तो यह है कि निर्माण के दौरान न कोई भी ब्लॉक के अधिकारी देखने आते हैं और न ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता तक देखने की फुर्सत है। ऐसे में ग्राम प्रधान और सचिव अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है उनका कहना है कि यदि इसी प्रकार के घटिया मटेरियल से निर्माण कार्य होगा तो कैसे मजबूती प्रदान होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here