बलिया- धनतेरस के शुभ अवसर पर इस साल बाजारों में लोगों का भीड़ दिखा! क्योंकि 2 सालों से कोरोना लोगों की कमर तोड़ चुकी थी! विजय फैंसी बर्तन के प्रोपराइटर विमल सोनी ने बताया लोग घरों से बाहर इस साल निकले हैं और अनेकों प्रकार के बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं साथ ही धनतेरस के दिन बर्तनों का खरीदारी करना साथ ही झाड़ू का खरीदारी करना शुभ माना जाता है तो वही उन्नति ज्वेलर्स के प्रो. बच्चा बाबू ने बताया की कोरोना काल के बाद इस साल लोग बाजारों में दिखे और बाजारों में उमंग रहे आगामी छठ भी है हम लोग व्यापारी गण यही उम्मीद करेंगे कि इस साल छठ में भी लोगों की जमावड़ा बाजारों में दिखेगा लोगों को यह संदेश देना है कि वह ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करें और बाजारों में स्वयं आए और अपने जरूरतमंद वस्तुओं को खरीदारी करें
No comments:
Post a Comment