शवदाह गृह की जमीन पर मुसलमान ने लगाई रोक, अधिकारियों के आगे बेबस हुआ ग्रामप्रधान - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 19, 2022

शवदाह गृह की जमीन पर मुसलमान ने लगाई रोक, अधिकारियों के आगे बेबस हुआ ग्रामप्रधान

 


बलिया - मनियर ब्लॉक के सरवार ककरघट्टी गांव में बना रहा शवदाहगृह की जमीन को गांव के  ही एक मुसलमान परिवार ने अपनी जमीन बता कर रोक लगा दी हैं। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव ने बताया कि बाकायदा लेखपाल से नापी कराई गईं गया वर्मा इसकी जुताई बुवाई करता था। उससे निकालकर 80% तक शवदाहगृह का काम भी कराया गया लेकिन गांव के ही एक मुसलमान ने अपनी जमीन बताने लगा।मुसलमान ने अपने गांव की सरकारी जमीनों पर कई जगह कब्जा किया हुआ हैं इतना ही नही गांव की पोखरी को भी कब्जा किया हुआ हैं। जिलाप्रशासन की ढुलमुल रवैया के चलते हमारा काम रुका हुआ हैं।नवीन परती में लीग बसे हुए हैं जिसपर नवीन परती हैं जिसका रकबा 344 हैं।और मुस्लिम परिवार ने 344 स करके अपना नाम चढ़वाया है। योगी आदित्यनाथ से प्रधान प्रतिनिधि गुहार लगाई है।और कहा है कि योगी सरकार में जब भू माफियाओं पर कार्यवाही नही हो रही हैं तब किसकी सरकार होगी। इतना ही नही सरकार की तमाम योजना हैं लेकिन ग्राम सभा में सरकारी जमीन को लोग कब्जा किये है जिसके चलते योजनाओ के क्रियान्वयन नही किया जा रहा है और काफी कठिनाइयां हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here