दिनेश पाण्डेय
रेवती।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा क्षेत्र रेवती स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सोमवार के दिन प्रभात फेरी निकाली गयी।विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ निकली प्रभातफेरी में शामिल सभी छात्राएं हाथ में तिरंगा लेकर विद्यालय परिसर से वार्डन ममता सिंह के नेतृत्व में निकली।हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी सेनानी स्मारक से शुरू होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बस स्टैण्ड,थाना,दिमागी चट्टी होते हुए पुन: सेनानी स्मारक पर आकर समाप्त हुई।प्रभातफेरी भ्रमण और जनसम्पर्क के दौरान हर घर तिरंगा लहराने का संदेश विभिन्न नारों के साथ छात्राओं ने दिया।इससे पूर्व प्रभातफेरी रैली को खेल शिक्षक गिरीश ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शिक्षिका सरोज,रागिनी,कां सौरभ कुमार,गौरव कुमार के अलावे नगर पंचायत कर्मी धर्मेन्द्र रावत,तेजनरायन,छोटू, सिकन्दर साहनी,रवि कुमार,दीपक,सान्तनू पाण्डेय आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment