75 मीटर लंबे तिरंगा को लेकर छात्रों ने निकाली झांकी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 7, 2022

75 मीटर लंबे तिरंगा को लेकर छात्रों ने निकाली झांकी




बलिया - आजादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव पूरे देश में अपने शवाब पर है, पूर्ण रूप से प्रगति पर है और तमाम विद्यालय तिरंगे के साथ रैली निकालकर जन मानस को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल हो... ऐसे में बलिया जनपद के गड़वार ब्लाॅक के दो सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय शेरवाँ कलाँ और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवाँ कलाँ ने संयुक्त रूप से 75 मी. लम्बे तिरंगे व जीवन्त झाँकी के साथ जनजागरूकता रैली निकालकर इतिहास रच दिया साथ ही जनता जनार्दन के साथ-साथ शिक्षक साथियों को भी प्रेरित करने का कार्य किया है....इस दौरान गाँव की गलियाँ और खेतों की पगडण्डियाँ भारत माता की.. जय, वन्देमातरम्, और जय हिन्द के नारों से गूँज उठे...  रैली में नौनिहालों के छोटे छोटे हाथों में 75 मी. का तिरंगा एक अलग ही उत्साह व ऊर्जा प्रदान कर रहा था.... 75 मी. लम्बा तिरंगा रैली का आकर्षण का केन्द्र तो था ही ,, इसके साथ ही आकर्षण का केन्द्र था झाँकी ... जिसमें विद्यालय के छात्र विमलेश कुमार, आयुष कुमार, शाहिद अंसारी, सूरज कुमार और अनूप शुक्ला क्रमशः गाँधी जी, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, अम्बेडकर जी और चन्दशेखर आजाद जी के रूप में आप महान विभूतियों को जीवन्त कर दिया.... इस रैली का महत्त्व व उद्देश्य बताते हुए प्रधानाध्यापक श्री शंकर कुमार रावत जी ने कहा कि हमारा देश अपनी आजादी का 75 वाँ वर्षगाँठ पूर्ण कर रहा है इस अवसर पर पूरा भारत देश हर घर तिरंगा कार्यक्रम मना रहा है, चूँकि हमारे देश में दुनिया के सभी धर्मों के लोग रहते हैं तमाम जातियाँ रहती है लेकिन इन सबसे बड़ा हमारा देश है इसलिए देश के नाम पर अपने घरों पर एक तिरंगा अवश्य लगाएं ..... इस दौरान ग्राम सभा शेरवाँ कलाँ और अम्बेडकर नगर में रैली पर पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया... इस दौरान रैली को ग्राम प्रधान शेरवाँ कलाँ श्री उधो यादव जी, सुखपुरा निवासी प्रख्यात कवि श्री बृजमोहन प्रसाद 'अनारी जी' , समाज सेवी श्री कामेश्वर सिंह जी, प्रधानाध्यापक श्री शंकर कुमार रावत व प्रधानाध्यापक श्री दिलीप कुमार जी ने रैली को रवाना किया... इस दौरान शिक्षक श्री अजय कुमार जी, श्री अमरेश वर्मा जी, श्री शशांक शेखर सिंह जी, श्री रविशंकर प्रसाद जी, अंगद यादव जी और ग्राम सभा शेरवाँ कलाँ और अम्बेडकर नगर के नौजवान भी रैली के साथ अन्त तक जुडे़ रहे....

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here