दिनेश पाण्डेय
रेवती - रेवती शिक्षा क्षेत्र के घघरौली प्राथमिक विद्यालय में आई इंडिया न्यूज़ के पहल के बाद स्कूल पर मिड डे मील का भोजन नही बन रहा था जिससे बच्चों को मिड डे मील समय से नहीं मिल रहा था वही स्थानीय निवासी मनोज पांडे के शिकायत के बाद जब आई इंडिया न्यूज़ ने पहल की जिसकी वजह से स्कूल पर समुचित राशन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया आई इंडिया न्यूज संवाददाता ने स्कूल के प्रधानध्यापक, एसडीआई, व ग्राम प्रधान सभी से इस बाबत जानकारी दी तब जाकर स्कूल पर मिड डे मिल की समुचित व्यवस्था की गई।जिससे विद्यालय में अब समय से मिड डे मील का भोजन मिलना शुरू हो गया हैं।वही प्रधानाध्यापक ने पत्रकार से मिलकर आभार जताया ।
No comments:
Post a Comment