भाकपा का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन रेवती साई पब्लिक स्कूल प्रांगण में हुआ सम्पन्न - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, August 1, 2022

भाकपा का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन रेवती साई पब्लिक स्कूल प्रांगण में हुआ सम्पन्न

 



दिनेश पाण्डेय

रेवती।भाकपा का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन रेवती स्थित साईं पब्लिक स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ।"दुनिया के मजदूरों एक हो एक हो" के नारे के साथ शुरू हुए जिला सम्मेलन में कामरेडों ने नगर रेवती में प्रभात फेरी निकाला तत्पश्चात बैठक कर आवश्यक मंथन हुआ।इस दौरान 25 सदस्यीय जिला काउंसिल का गठन हुआ।जिसमें जिला सचिव के रूप में पुनः सत्य प्रकाश सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया। जिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि तथा पर्यवेक्षक के रूप में पधारे पूर्व विधायक व राज्य संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद ने कहा कि कोई भी पार्टी या संगठन कार्यकर्ताओं के दम पर ही खड़ा रह सकता है।कहा कि हम कामरेड मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं।ऐसे में हमें निरन्तर मेहनत करने की आवश्यकता है।जिला सम्मेलन के दौरान जनहित से जुड़े पांच प्रस्ताव को पास किया गया। जिसमें रेवती रेलवे स्टेशन को हाल्ट स्टेशन की श्रेणी से हटाकर स्टेशन का दर्जा देने की मांग,खाद्य वस्तुओं से जी.एस.टी हटाने, घाघरा से हो रहे कटान को रोकने तथा बाढ़ विस्थापितों को बसाने,अग्निवीर योजना को रद्द करते हुए देश- प्रदेश के खाली पदों पर तत्काल भर्ती शुरू कराने,नौजवानों को रोजगार देने सहित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया।सम्मेलन का उद्घाटन और समापन करते हुए राजनैतिक रिपोर्ट पेश किया। इससे पूर्व सम्मेलन स्वागत समिति सदस्य ओम प्रकाश कुंवर,लक्ष्मण पाण्डेय, रामराज वर्मा, अच्छेलाल चौहान ने द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इम्तियाज अहमद सहित आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।ब्लॉक मंत्री अच्छेलाल चौहान ने सम्मेलन में आए हुए सभी पार्टी कामरेडो का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here