विधायक के हाथों ड्रेस पाकर चहके प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के बच्चें। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, August 10, 2022

विधायक के हाथों ड्रेस पाकर चहके प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के बच्चें।

 



बलिया - हनुमानगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संग्राम सिंह यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों को ड्रेस वितरित किया  ।सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने मुख्यातिथि का स्वागत किये और इस पुनीत कार्य हेतु विधायक का आभार भी व्यक्त किये  वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा जी ने भी अपने सम्बोधन में विधायक जी की खुले मन से तारीफ की  विधायक जी अपने सम्बोधन में अभिभावकों से मार्मिक अपील की कि मैं इन  बच्चों का अभिभाबक हु आप सिर्फ बच्चों को नियमित स्कूल भेजने में अपना सहयोग प्रदान करे  शेष कार्य आप शिक्षकों और मेरे ऊपर छोड़ दीजिए ।मैं इस विद्यालय को प्रदेश का मॉडल स्कूल बनाने में कोई कसर नई छोड़ूंगा विधायक जी ने गुरुजनों से आग्रह भी किये मैं आप ही लोंगो के भरोसे जनता को विश्वास दिला रहा हु । विधायक जी ने कहा कि वर्षा का मौसम समाप्त होते ही यह स्कूल पक्का रास्ता  ,चाहरदीवारी ,डेस्क बेंच सोलर लाइट ,स्मार्ट क्लास झूले  आरओ प्लांट आदि सुविधाओं के लैस हो जाएगा । कार्यक्रम में स्कूल की   संध्या पांडेय  (साहयक अध्यापिका ),शिक्षा मित्र रीना चौहान ,कुमकुम सिंह ,प्रिया त्रिपाठी ,अवधेश कुमार उपस्थित रहे । सभी  अभिभावकों ने हाथ उठा कर रोज अपने बच्चों को स्कूल भेजने का भरोसा दिलाये ।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार यादव ने किया तथा अंजली तोमर ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here