सेवानिवृत होमगार्ड के जवान को माला और अंगवस्त्रम से सम्मानित कर दी गई बिदाई - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, July 31, 2022

सेवानिवृत होमगार्ड के जवान को माला और अंगवस्त्रम से सम्मानित कर दी गई बिदाई



दिनेश पाण्डेय

रेवती। सेवानिवृत्त होमगार्ड के जवान को स्थानीय पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों ने रविवार के दिन फूल मालाओं, अंगवस्त्रम,छड़ी,गीता,घड़ी आदि देकर सस्नेह विदा किया।सन 1980 में भर्ती हुए होमगार्ड के जवान प्रभु नाथ ओझा के सेवानिवृति वाले दिन 31 जुलाई को साथी होमगार्ड के जवानों सहित स्थानीय थाना स्टाफ ने श्री ओझा को विभिन्न उपहारों से नवाजा।प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि मुझे यहां आये बहुत कम दिन हुए लेकिन जैसा कि बताया गया श्री ओझा ने सर्विस पीरिएड में जिस कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाई उससे रंगरूटों को सबब लेना चाहिए।एसआई सूरज सिंह ने कहा कि होमगार्ड विभाग पुलिस विभाग का अभिन्न अंग है।इस मौके पर एसआई अनिल चौरसिया,मु.आ.देवेन्द्र नाथ दूबे,हरिन्द्र पटेल,प्रकाश चन्द यादव,महेन्द्र जी,विपिन सिंह आदि के अलावे रामप्रवेश पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय, संजय कुमार पांडेय, पारस पासवान, मनोज यादव, धर्म नाथ वर्मा, बनारसी पासवान, कमलेश प्रसाद, श्री राम प्रसाद, लक्ष्मण पांडेय, सुशील गुप्ता, मनोज वर्मा, शत्रुघ्न, मनोज मिश्रा आदि होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here