रेवती। एक हिन्दी दैनिक के ब्यूरो प्रमुख तथा उपजा के जिला अध्यक्ष दीपक ओझा की धर्मपत्नी 42 वर्षीय शोभा ओझा का निधन बीमारी के कारण हो गया।उपजा के जिला अध्यक्ष की पत्नी की मौत का समाचार सुनते ही जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों सहित सम्भ्रांत लोगों का तांता गायघाट स्थित उनके पैतृक आवास पर लगा रहा। बताया जाता है कि उपजा के जिला अध्यक्ष दीपक ओझा की पत्नी की तबियत करीब चार माह पूर्व खराब हो गयी।जिसका इलाज टाटा,बीएचयू वाराणसी आदि कराया गया। बीते महीने से श्रीमती ओझा का इलाज बीएचयू से चल रहा था।उपजा जिलाध्यक्ष ने बताया कि ज्यादा तबियत खराब होने पर तीन दिन पूर्व पत्नी को लेकर बीएचयू गये।इलाज के बाद चिकित्सकों ने ज़बाब दे दिया। पुन: हम बलिया आ गये,जहां शनिवार की देर रात शोभा ने अंतिम सांस लिया।शोभा अपने पीछे एक पुत्र तथा एक पुत्री छोड़ गयी है।वरिष्ठ पत्रकार राम प्रताप तिवारी,अनिल कुमार केशरी,विनोद पाण्डेय,श्रीकान्त चौबे,शिव सागर पाण्डेय,रितेश तिवारी,ग्रापए के तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी'सिन्धु',आनन्द सिंह"पिण्टू",के अलावे कमाई व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विद्या शंकर जी,संदीप ओझा,अक्षय ओझा आदि उपजा जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।
No comments:
Post a Comment