दिनेश पाण्डेय संवाददाता
रेवती - बलिया बिजली विभाग अपने नए ऐप के जरिए बिजली चोरों पर नजर रखेगा । हाल ही में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर कार्यवाही कर रहा है जिस वजह से बहुत सारे उपभोक्ता जो बिजली बिल जमा करने में आनाकानी करते थे उन्होंने समय से बिजली बिल भरना शुरू किया है विभाग ने अपने नए ऐप के जरिए जिले में 35427 लोगों को चिन्हित किया है जो सही मायने में बिजली उपभोक्ता है लेकिन इसमें सिर्फ 22 प्रतिशत लोगों ने बिजली बिल जमा किया है कई उपभोक्ता बिजली बिल समय से नहीं मिलने कारण पेमेंट नहीं कर पाते हैं इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एफ एम एस ऐप बनाया गया है । जिसमें और ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता का विवरण दर्ज किया जाएगा और उनकी निगरानी की जाएगी साथ ही कटिया कनेक्शन पर नजर रखी जाएगी निगरानी की जिम्मेदारी उपखंड अधिकारी को दी गई है । अब तक मोबाइल ऐप के जरिए 1509 का विवरण दर्ज किया गया है इसमें 134 कटिया कनेक्शन पाए गए हैं और लगभग 50 उपभोक्ताओं का लेजर में विवरण ही नहीं था विभाग के अभियंता आरके जैन का कहना है जिले में 22 फ़ीसदी बिल की वसूली हो रही है वसूली बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में पांच बड़े दबंग बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है । इसी सूची के आधार पर वसूली की कार्यवाही जिला प्रशासन के माध्यम से कराई जाएगी ।सभी बकायेदारों से वसूली को लेकर कार्रवाई तेज की जाएगी हर गांव में 5 बड़े दबंग बकायेदारों की सूची तैयार होगी । अब उपभोक्ताओं की निगरानी ऐप से की जा रही है।
No comments:
Post a Comment