एएनएम सेंटर में दबंगो का कब्ज़ा, दबंगो ने एएनएम सेंटर में रखा भूसा - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 27, 2022

एएनएम सेंटर में दबंगो का कब्ज़ा, दबंगो ने एएनएम सेंटर में रखा भूसा



उपेन्द्र तिवारी

बलिया - मनियर ब्लॉक के पूरब पठखौली में बना एएनएम सेंटर आज वर्षो से दबंगो का कब्जा बना हुआ हैं। इस एएनएम सेंटर में कही चारपाई दिखाई दे रही हैं तो कही कमरों में पशुओं के लिए भूसा रखा गया हैं।आप जरा गौर से देखिए इस तस्वीर को जहां एएनएम सेंटर के बरामदे में चारपाई हैं तो कमरों में भूसा रखा गया हैं। सवाल तब उठता हैं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आखिर कहा संचालित किया जा रहा हैं।इस एएनएम सेंटर पर तैनात एएनएम और आशाबहु कि ड्यूटी कहा चल रही हैं। नैनिहालों का टीकाकरण कहा चल रहा हैं क्या कभी अधिकारी इस एएनएम सेंटर का निरीक्षण करने नही पहुँचते।ऐसे में योगी की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। लेकिन योगी सरकार का दावा हैं कि पिछली सरकारों से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है।सीएमओ ने कहा हमे आपके माध्यम से जानकारी हुई हैं इसकी जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here