वार्ड नंबर 12 में सड़क पर लगा जल जमाव , नगरवासियों को झेलनी पड़ रही हैं ज़लालत - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 9, 2022

वार्ड नंबर 12 में सड़क पर लगा जल जमाव , नगरवासियों को झेलनी पड़ रही हैं ज़लालत



बलिया - बाँसडीह नगर पंचायत के वार्ड 12 में स्थित कठबन्धवा के मुख्य मार्ग पर बने नाली के निकास ना होने के कारण सड़क पर लगे  जलजमाव का गंदा पानी लोगो के घरो में प्रवेश कर जा रहा है साथ ही सड़क पर लगे गंदे पानी के कारण बच्चों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसको लेकर कई बार स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन उक्त समस्या का समाधान नही हो पाया जिससे आक्रोशित स्थानीय महिलाओं ने अपने हाथों में लिखे स्लोगन के साथ जलजमाव के गन्दे पानी मे खड़े होकर अपना विरोध जताया और चेतावनी दी कि अगर समस्या का तत्काल समाधान नही किया गया तो वह बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगी।महिलाओं के आयोजित विरोध कार्यक्रम में शामिल शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का स्पस्ट आदेश है कि कई जलजमाव नही लगने चाहिये लेकिन इसके उलट कठबन्धवा में स्थिति नारकीय हो गयी है नगर पंचायत प्रशासन चैन की नींद सो रहा है।श्री ओझा ने बताया कि सड़क पर लगे गन्दे पानी के कारण संक्रामक बीमारियां भी फैल सकती है और अगर हल्की भी बरसात हुई तो पूरा कठबन्धवा का सड़क जलजमाव से डूब जायेगा क्योकि  नगर पंचायत द्वारा बनाये गये नाले में पानी के निकास की व्यवस्था नही है।नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि वह इस समस्या से नगर विकास मंत्री सहित जनपद और शासन के आला अधिकारियों को अवगत करायेंगे।इस मौके पर तेजबहादुर रावत,शिवकुमारी देवी,चिंता देवी,सूर्यमुनि,ममता देवी,राधा देवी,राजकिशोर राजभर, सोनू कुमार,उमेश राजभर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here