ओमप्रकाश शर्मा
रतसर - बलिया पीडब्ल्यूडी व नगर पंचायत के संयुक्त रूप में रतसर कस्बा से पचखोर जाने वाली मार्ग को 80 फीट चौड़ाई के हिसाब से सिमाकंन किये जाने से नगर वासियों में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चा करते हुवे नगर वासियों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 1970 में हुवा उस समय सड़क की चौड़ाई 30 फ़ीट रही उसके बाद भी नगर वासियों ने सड़क के बीच से दोनों तरफ़ लोग 30 -30 फीट अपनी मकान बनाई थी और एका एक सड़क के बीच से दोनों तरफ़ 40 -40 फीट नाप दिये जाने से सड़क की चौड़ाई सभी के दुकानों में घुस जाने से इलाकाई लोगो मे हड़कंप मच गया। साथ ही चर्चा का विषय बना रहा जिस सीमांकन में अनियमितता को देखते हुवे नगर के अरविंद शर्मा,कली बाबू गुप्ता ,राजेश गुप्ता, सहित अन्य लोगों ने शुक्रवार को जिला अधिकारी को पत्र देकर सीमांकन में किये गये अनियमितता से अवगत कराया ।
No comments:
Post a Comment