ओमप्रकाश शर्मा
रतसर (बलिया ) विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट बलिया के आदेश पर पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त नपं रतसर के पूरब मुहल्ला निवासी अजीत सिंह उर्फ रुद्रा पुत्र स्व. शैलेश सिंह के घर शुक्रवार को चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंच कर धारा 82 सीआरपीसी के तहत मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किया ।गड़वार थाना में पंजीकृत मुकदमा 12 / 2 2 धारा 363 , 376 डीए आईपीसी 5 जी / 6 पाक्सो अधिनियम में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है। उक्त मुकदमा में अन्य पांच आरोपी जेल में है। 82 सीआरपीसी नोटिस चस्पा की कार्यवाई में कां . राकेश कुमार विशाल गौतम रविकुमार शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment