अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, आग से तीन जानवरों की हुई मौत - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 5, 2022

अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, आग से तीन जानवरों की हुई मौत

 


प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती। नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 3 में रविवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में एक गाय,एक बड़ी बछिया तथा एक छोटी बछिया झुलस कर मर गई।वहीं एक गाय बुरी तरह झुलस गई।अगलगी की इस घटना में पीड़ीत का पक्का कमरा सहित गौशाला जलकर बर्बाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 3 निवासी भृगुनाथ सिंह के गौशाला में रविवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई।चूंकि घर के पुरूष सदस्य घर के बाहर थे।गौसाले में लगी आग को देख घर की महिलाओं ने शोर किया।शोर सुनकर जुटे लोग अभी  कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक बगल में रखें भूसे व खरपतवार की वजह से आग ने विकराल रूप धारण करते हुए गौसाले को पूरी तरह अपने जद में ले लिया। आग की तपिश तथा प्रचंडता की वजह से भृगु राय के पक्के मकान के एक कमरे में भी आग लग गई। जिसकी वजह से गौशाला में बंधी एक बड़ी गाय,एक बड़ी बछिया तथा एक छोटी बछिया मौके पर ही जलकर मर गई।वहीं एक गाय रस्सी तोड़ कर भाग गई लेकिन इस बीच वह बुरी तरह झुलस गई। अगलगी थी इस घटना में भृगु राय के कमरे में रखा टेलीविजन पंखा तख्त शहीद दैनिक उपयोग के सामान जलकर खाक हो गया। वही टीन शेड का गौशाला तथा  रखा भूसा चारा आदि जलकर बर्बाद हो गया। लोगों ने ट्यूबेल आदि चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here