हज पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का आयोजन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 2, 2022

हज पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का आयोजन




बलिया।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिव्य दुर्गेश सिन्हा ने बताया है कि    आज दिनांक 02 जून 2022 को हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केन्द्र मदरसा जामिया अरबिया गिफ्ताहुल उलूम बड़ी मस्जिद गुदरी बाजार में हज यात्रा पर जाने वाले 33 हुज्जाज एकराम को हज पर जाने से पूर्व प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्री दानिश आजाद अन्सारी मा० राज्य मन्त्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ व हज उ०प्र० ने हज यात्रीयो को टीका लगवाकर किया। मा० मन्त्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सब लोग पवित्र हज यात्रा पर जा रहे हैं, आप लोग वहाँ जाकर हमारे देश के लोगो एवं देश की सलामती के लिए जरूर दुआ करें ताकि हमारे देश में अमन चैन व भाई चारा कायम रहे। उन्होने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले हुज्जाज एकराम को हज पर जाने हेतु कोई कठिनाई न हो, इसके लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो मुझसे दूरभाष से अथवा स्वंय सम्पर्क कर सकते है, जिसके निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी।उक्त मौके पर श्री दिव्य दुर्गेश सिन्हा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री राजीव कुमार यादव जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री असगर अली, श्री मौलाना अजहर, श्री निजामुद्दीन, श्री जमाल आलम, अब्दुल कादिर, स०अ० एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here