केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम का आयोजन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 2, 2022

केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम का आयोजन




बलिया । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में रिपोर्ट तू नेशन कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार के 8 वर्षों के कार्यों पर चर्चा हुई। माननीय सांसद ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार ,युवाओं, महिलाओं तथा अल्पसंख्यको के कल्याण के विषय में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि आज माननीय मोदी जी की सरकार में अल्पसंख्यक समाज अपने को बहुत ही सुरक्षित महसूस कर रहा है और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर उसे मिल रहे हैं। अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को स्वावलंबी बनाने और उन्हें जीवन में नए अवसर देने के लिए केंद्र सरकार नई रोशनी, सीखो कमाओ, नई उड़ान जैसी योजनाएं चला रही हैं। बीते 8 सालों में अल्पसंख्यक समाज के युवाओं ने हर क्षेत्र में प्रगति की है।  अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने मिशन शक्ति के अंतर्गत कई योजनाएं चला रखी हैं। जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। नारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में से एक है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्तिकरण बनाकर उन्हें देश के योगदान में हिस्सेदार बनाना है रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के अतिरिक्त भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू तथा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here