एन.सी.सी. कैडेटों ने सीखा फायर फाइटिंग के तरीका - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 20, 2022

एन.सी.सी. कैडेटों ने सीखा फायर फाइटिंग के तरीका


 

बलिया - 90 यू०पी० बटालियन एन.सी.सी., बलिया के कार्यवाहक कमान अधिकारी, ले० कर्नल मनोज कुमार के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय, सिंहोंचवर, में कैम्प ( सी०ए०टी०सी०-281) का आयोजन दिनांक 13 जून 2022 से 22 जून 2022 तक सम्पादित किया जा रहा है ।कैम्प के दौरान दिनॉक 20 जून 2022 को मुख्य अग्नीशमन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह यादव, प्रशान्त कुमार शाहु अपने टीम के साथ कैम्प में मौजूद एन.सी.सी. कैडटों को फायर फाईटिंग के बारे में बखूबी जानकारी दिया । जिसमें भिन्न-भिन्न तरीके से आग पर काबू के लिए प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।इस मौके पर ले० कर्नल मनोज कुमार 13 कालेजों के कुल 451 कैडेट, ए.एन.ओ. कैप्टन सच्चिदानन्द राम, लेo वीरेन्द्र प्रताप सिंह, चीफ आफिसर स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव, फस्ट आफिसर संतोष कुमार यादव, सुबेदार मेजर गिर बहादुर आले, ट्रेनिंग जे.सी.ओ. संजय कुमार एवं अन्य पी.आई. एवं सिविल स्टाफ मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here