नाबालिक लड़की की मंदिर में कराई गईं शादी। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 18, 2022

नाबालिक लड़की की मंदिर में कराई गईं शादी।



 बलिया- गड़वार थाना क्षेत्र के नारायणपाली गांव का रहने वाला युवक ने जिला गाजीपुर की रहने वाली नाबालिक लड़की को लेकर फरार हो गया था जिसको लेकर परिजनों ने 112 नंबर को डायल किया जहां पुलिस दोनों को गड़वार थाना लाई।और दोनों पक्षो से दोनों को पुलिस ने तीन दिनों तक थाने में बैठाई। थाना में ही दोनो पक्षों ने शादी के लिए राजी हो गए और दोनों पक्षो ने आपस मे ही पुलिस के सामने ही सुलह समझौते कराया और बाद में जंगली बाबा मंदिर में नाबालिक लड़की की शादी रचाई गई। सबसे बड़ा सवाल तो यह उठ रहा हैं कि  गड़वार थाना में नाबालिक लड़की  के मामले में शादी के नामपर सुलह समझौता कराया गया। और बकायदे दोनो पक्षो से हस्ताक्षर भी कराए गए ।इतना ही नही इसमे तीन गवाह को भी शामिल किया गया है।लड़के पक्ष से गवाह के तौर पर ग्राम प्रधान भी रहे।वही लड़के के जीजा का कहना हैं कि यह शादी दबाव में कई गई हैं।लड़की अभी नाबालिक हैं छः माह में वह बलिक हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here