ओमप्रकाश शर्मा
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत में रविवार को जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। और देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चलने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को चौकी पर बुलाया। बताया जाता है कि स्थानीय कस्बा निवासी कैलाश शर्मा की आराजी संख्या 1007 (क) की भूमि उनके दुकान के पीछे छुट्टी हुई थी जिस पर तहसीलदार महोदय के आदेशानुसार काम कराने गया। दूसरे पक्ष के भीमराज भर एवं कुछ अन्य लोग रविवार को दोपहर के समय अपने दल-बल के साथ दुसरे पक्ष के दरवाजे पर पहुंच कर ईंट-पत्थर चलाने लगे। अक्रामक रुख देख दुसरे पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना के संबन्ध में चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को चौकी पर बुलाकर आपसी सुलह-समझौता करा दिया गया है साथ ही विवाद को निपटाने के लिए दोनो पक्ष आपस में मिलकर जमीन की पैमाइश कराने का निर्णय लिया है।




No comments:
Post a Comment