अल्युमिनियम ग्लास एवं मशीनरी स्टोर के हार्डवेयर की दुकान में बीते रविवार की रात शार्ट सर्किट से लगी आग - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 2, 2022

अल्युमिनियम ग्लास एवं मशीनरी स्टोर के हार्डवेयर की दुकान में बीते रविवार की रात शार्ट सर्किट से लगी आग






प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती ।  स्थानीय बस स्टैंड के पास रेवती बलिया मुख्य मार्ग पर स्थित अल्युमिनियम ग्लास एवं मशीनरी स्टोर के हार्डवेयर की दुकान में बीते रविवार की मध्य रात शार्ट सर्किट से लगी आग में 6 लाख से ऊपर के हार्डवेयर के विभिन्न सामान सहित तीस हजार नगद जलकर नष्ट हो गए।नगर के वार्ड नं सात निवासी नीरज केशरी पुत्र ओमप्रकाश केशरी ने बताया कि रात लगभग 12:30 बजे के करीब आग की सूचना भोला वर्मा ने फोन पर दिया।भगा भगा जब दुकान पर जब पहुंचा तो धुआं और आग की लपटें दुकान से विकराल रूप से निकल रही थीं।किसी प्रकार दुकान का लोहा निर्मित फाटक को खोला अंदर प्रवेश करने की स्थिति नहीं बन पा रही थी आस पास के लोगों एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले बाल्टी के पानी तथा बालू से आग बुझाने का  प्रयास किया गया लेकिन आग धधकती चली जा रही थी।बाद में पास के मकान में लगे मोटर को चलाकर पाइप के द्वारा लगभग 3 घंटे तक पानी डाले जाने के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका गया।नीरज ने बताया कि 30 हजार रुपए नगद के साथ लगभग 6 लाख के करीब के दुकान में रखे गए ग्रील मशीन, दुकान की बैट्री,विभिन्न कार्यों में लगनेे वाले ग्लास,प्लेले,मैट आदि सहित अनगिनत हार्डवेयर के छोटे बड़े सामान जलकर कोयला की ढेरी में परिवर्तित हो गए हैं।बताया 1 दिन पूर्व दो लाख का खिड़की तथा अन्य उपयोग में लाए जाने वाले ग्लास दुकान में स्टाक किया गया थाा,वो भी जलकर नष्ट हो गए।बहुत कम ऐसे सामान होंगे जो सही सलामत बचे हों।मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी,सुनील केशरी,शिवजी केशरी आदि व्यापारी नेता घटनास्थल पर पहुंचकर जले सामानों के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here