प्रतिवेन्द्र तिवारी
रेवती। स्थानीय थाना प्रांगण में सोमवार के दिन सुरक्षा एवं अतिक्रमण के मद्देनजर व्यवसाईयों एवं बैंक कर्मियों की बैठक सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।सीओ बैरिया ने बैंक कर्मियों से कहा कि आप अपनी बैंक शाखाओं में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगवायें। इसके साथ ही मेन गेट मैं जंजीर इस तरीके से लगवाएं ताकि गेट के अंदर एक-एक करके लोगों का प्रवेश तथा निकास हो सके। व्यापारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बैरिया ने कहा कि आप सब सुरक्षा के मद्देनजर अपने अपने दुकानों प्रतिष्ठानों पर भी सीसीटीवी कैमरा अपनी सक्षमता के अनुसार लगवाने का कार्य करें। कैमरा इस तरीके से लगाएं कि बाहर सड़क का भी दृष्य़ स्पष्ट रुप से दिखे। क्षेत्राधिकारी बैरिया ने कहा कि आप सभी अपनी दुकानों के आसपास का अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण हटने से आए दिन लग रहे जाम की समस्या से आपको तथा क्षेत्र की जनता को निजात मिलने में सहयोग मिलेगा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बाजार में आवागमन के लिए वन वे का सुझाव दिया। जिस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि ट्रायल किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न बैंकों के राणा प्रताप बहादुर, अखंड यादव, चंदन दीक्षित के अलावे व्यापार मंडल के सुनील केसरी, पप्पू केसरी, रमेश माणिक, मुकेश कुमार, शांतिल गुप्ता, गुड्डू केसरी, मोहम्मद अरमान, पंकज केसरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment