गंगा देश की प्राण धारा है :-शशांक शेखर तिवारी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 1, 2022

गंगा देश की प्राण धारा है :-शशांक शेखर तिवारी

 


संजय तिवारी 

बलिया - नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूतों के प्रशिक्षण का समापन  बेलहरी विकास खण्ड के हल्दी स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण सभागार में सम्पन्न  हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी व सलभ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।  उपस्थित गंगा दूतों को संबोधित करते हुए बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी ने कहा कि यदि हम गंगा नदी को स्वच्छ करने में सफल हो जाते हैं, तब हमारे भारत की 40 प्रतिशत आबादी के लिए आर्थिक रूप से बहुत मददगार साबित होगा। गंगा को वास्तविक रूप से स्वच्छ करने के लिए हमें लोगों को गंगा के सामाजिक, आर्थिक तथा कृषि क्षेत्र में महत्व के बारे में धरातल पर जागरूक करना होगा। कहा कि गंगा भारत की मुख्य प्राणधारा है। जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक ने उपस्थित युवाओं को गंगा नदी के प्रदूषित होने से फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया।  जिला प्रशिक्षिका नंदिनी सिंह ने नेहरू युवा केंद्र  संगठन एवं नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने उपस्थित युवकों एवं युवतियों से नदी में कूड़ा कचरा नहीं डालने, मृत पशुओं के शव को नदी में प्रवाहित नहीं करने, पूजा सामग्रियों आदि को गंगा नदी में प्रवाहित नहीं करने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से गुड़िया, आशीष गुप्ता, मंटू कुमार, कौशल प्रसाद, प्रकाश यादव, अभिषेक ओझा ,आर्यन सिंह, अंकिता यादव, आकृति पाल ,राजू गुप्ता, सूरज प्रसाद, शुभम खरवार, दीपक राजभर, रोहित कुमार बरनवाल, विनोद, राम जी पांडे ,शालिनी, वैभव शाहरुख , आदि लोग रहे संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीष कुमार एवं गुड़िया ने संयुक्त रूप से किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here