उपेन्द्र तिवारी
मनियर - मनियर बस स्टैंड पर मनियर पुलिस ने 5 कमांडर एवं एक टेंपो को थाने ले गई जीप चालक का कहना है कि हम लोगों को किसी कार्य कराने के बहाने से थाने में ले गई और एक जीप किसी को सिफारिश पर छोड़ दिया गया 4 जीप और एक टैंपू को चालान कर दिया गया है इस संबंध में मनियर थाना प्रभारी कमलेश पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश इन डग्गा वाहनों का चालान किया जा रहा है डग्गा वाहनों के कारण रोड पर जाम लगी रहती है चालान की गई बहनों के पास सही कागज भी नहीं है वहीं क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि लगभग 100 जीप एवं 50 टेंपो के बीच में पुलिस ने इन 5 गाड़ियों का ही क्यों चालान किया।
No comments:
Post a Comment