उपेन्द्र तिवारी
मानिए- मनियर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा ककरघट्टा एवं रिगवन गांव में पहुचे कैबिनेट मंत्री संजय निसाद एवं साथ मे सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा एवं क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह मौजूद रही । कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने घाघरा नदी के तट पर बसे ककरघटा खास एवं रिगवन गांव के लोगों के होने वाले समस्या की जानकारी ली समस्या जानने के बाद उन्होंने तुरंत साथ में गए संबंधित अधिकारियों से तत्काल निस्तारण करने की बात कही मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि योगी जी के निर्देश पर हम इस इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं और अब न्याय गांव में पहुंचा है और जल्द से जल्द न्याय होगा। 12, 13 वर्ष पहले रिगवन में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और जांच कराकर जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment