बलिया - मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार द्वारा किसानों के खाद्यान्न का भण्डारण कर उन्हें अपनी कृषि उपज का उचित बाजार मूल्य दिलाने हेतु उ०प्र० कृषि उत्पादन मण्डी परिषद से विभिन्न मण्डी समितियों में 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु B.O.T. (Built Operate and Transfer) आधार पर उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम को उपलब्ध करायी गयी भूमि पर बलिया जनपद के रसड़ा एवं चितबड़ागाँव में निगम द्वारा 5.51 करोड़ एवं रू0 4.22 करोड़ की लागत से निर्मित कराये गये गोदामों का लोकार्पण श्री जे०पी०एस० राठौर मा0 सहकारिता मंत्री जी द्वारा दिनांक 08 मई 2022 को किया गया । मा० सहकारिता मंत्री जी ने बताया कि मा० मुख्यमंत्री ,अध्यक्ष उ०प्र० कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश में 36 मण्डी स्थलों पर 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम को (B.O.T.) आधार पर निःशुल्क भूमि इस शर्त के साथ उपलब्ध कराई गई कि उपरोक्त भूमि पर निगम 5,000-5,000 मै0टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराकर किसानों के खाद्यान्न का भण्डारण कराया जाये ताकि किसानों द्वारा अपनी कृषि उपज का भण्डारण कर उचित बाजार मूल्य प्राप्त किया जा सके।उक्त दोनों स्थानों पर गोदाम निर्मित होने से जनपद में 10,000 मै0टन क्षमता की वृद्धि होगी।जिससे बलिया के कृषकों को अपने खाद्यान्न का सुरक्षित भण्डारण कराने का अवसर प्राप्त होगा। जनपद में पी०ई०जी० (निजी सहभागी) योजना के अंतर्गत 30,000 मै0टन क्षमता का सृजन प्रस्तावित है। उक्त क्षमता निर्मित होने के पश्चात जनपद के कृषकों को भण्डारण के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी।सहकारिता मंत्री जी ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगम द्वारा गोदाम निर्माण हेतु तैयार किये गये रोड मैप को निर्धारित अवधि 100 दिन, 06 माह ,12 माह ,02 वर्ष एवं 05 वर्ष के अनुरूप पूर्ण किया जाये ताकि किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न का भण्डारण कर उनकी उपज का उन्हें उचित मूल्य दिलाया जा सके।इस अवसर पर मा० सहकारिता मंत्री जी ने इफको द्वारा विकसित और पेटेंट एवं भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एकमात्र नैनो उर्वरक 'नैनो यूरिया' की बॉटल कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को भेंट की ।बताते चलें कि मण्डी परिषद, उ0प्र0 से प्रदेश की 36 मण्डी समितियों में प्राप्त भूमि एवं निगम द्वारा दो स्वनिर्मित भण्डारगृहों की भूमि पर नाबार्ड की WIF योजना के अन्तर्गत निर्माण की कुल अनुमानित लागत का 75% रू0 146.86 करोड़ के ऋण प्राप्त कर एवं निर्माण लागत का शेष 25% अंश निगम द्वारा अपने स्वयं के संसाधनों से वहन कर गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त गोदामों के निर्माण पर कृषि मंत्रालय, भारत सरकार की Integrated Scheme for Agricultural Marketing (ISAM) योजना के अर्न्तगत प्रत्येक 5,000 मै0टन० क्षमता के गोदाम पर 25% अथवा अधिकतम रू0 75.00 लाख मात्र सब्सिडी के रूप में कुल 27.75 करोड़ की सब्सिडी प्राप्त होनी है। कार्यक्रम के दौरान निगम के प्रबन्ध निर्देशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी ने बताया कि 38 मण्डी समितियों / स्थलों में से 28 मण्डी समितियों पर निर्मित गोदामों का लोकार्पण मा० सहकारिता मंत्री एवं गृहमंत्री जी भारत सरकार द्वारा 17 दिसम्बर, 2021 को तथा एक मण्डी स्थल पर निर्मित गोदाम का लोकार्पण मा० मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 को किया जा चुका है। कुल 34 स्थानों पर गोदाम निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 04 स्थानों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है जो माह अक्टूबर, 2022 में पूर्ण हो जायेगा।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सकलदीप राजभर मा० सांसद (राज्यसभा),श्री नीरज शेखर मा० सांसद (राज्यसभा),श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त मा० सांसद (बलिया), श्री जय प्रकाश साहू जिलाध्यक्ष भाजपा० बलिया, श्री विनोद शंकर दूबे चेयरमेन जिला सहकारी बैंक बलिया, श्री वशिष्ठ नारायण सोनी, चेयरमैन नगर पालिका साड़ा, श्री रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया एम०एल०सी०,श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी बलिया एवम श्री राजकरन नैयर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम निगम के प्रबन्ध निर्देशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
!->
Sunday, May 8, 2022
सहकारिता मंत्री ने 5000 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम का किया लोकार्पण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment