राइस मिल की संपति हुई कुर्क,अवैध खाद्यान्न मिलने पर तहसीलदार ने प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया निर्देश - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 12, 2022

राइस मिल की संपति हुई कुर्क,अवैध खाद्यान्न मिलने पर तहसीलदार ने प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया निर्देश

 



धनेश पाण्डेय

रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी में राजस्व का करोड़ों बकाया जमा न करने पर 15 दिन बाद राइस मिल की नीलामी होगी। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को तहसीलदार सदानन्द सरोज ने आराध्या गलोरियस फूड्स राइस मिल में कुर्की( जब्ती ) की कार्यवायी की। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020 - 21 में चितबड़ागांव विपणन शाखा से चौदह हजार आठ सौ अस्सी कुन्तल धान बहादुरपुर कारी निवासी चन्द्रेश कुमार पुत्र रामजी वर्मा आराध्या ग्लोरियस मिल्स के संचालक को प्राप्त कराया गया,जिसकी 67 प्रतिशत की दर से सरकारी चावल भारतीय खाद्य विभाग डिपो में भेजना था परन्तु उनके द्वारा नही भेजा गया। जिलाधिकारी के माध्यम से एक करोड़ छियासी लाख की आरसी/ वसूली प्रपत्र जारी किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी सदर के कुर्की आदेश के क्रम में गुरुवार को तहसीलदार सदर सदानन्द सरोज द्वारा जब आराध्या ग्लोरियस मिल की कुर्की हेतु मिल का निरीक्षण किया गया तो उसमें कुल दो कक्षों में 188 बोरी खाद्यान्न राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बोरे में अवैध रूप से पाया गया तथा 361 बोरी खाद्यान्न विना ट्रेडर लाइसेन्स के अवैध रूप से रखा पाया गया जिसे कुर्की वाले संपति कक्ष के अन्दर सील करके विपणन अधिकारी को संबन्धित धारा में गड़वार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है तथा कुर्की वाली संपति को सील कर दिया गया है। इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश चन्द्र सागर,क्षेत्रीय विपणन अधिकारी शीतला प्रसाद सरोज, खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय संग्रह अमीन सुनील मिश्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here