बलिया-यूपी में अवैध निर्माण पर योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर चलवा रहा हैं। वही बलिया के बेल्थरारोड में नाले पर अवैध निर्माण हुआ हैं जहां नाले पर मकान बना दिखाई दे रहा हैं। लेकिन इस निर्माण के बाद भी जिला प्रशासन की नजर नही पड़ रही हैं। आप ज़रा गौर से देखिए इस नाले पर मकान बना हुआ हैं इस नाले से बेल्थरारोड नगर पंचायत का गंदा पानी इसी नाले से होकर बह के सहारे घाघरा नदी में जाकर गिरता हैं।जिसकी शिकायत ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने कई बार एसडीएम से किया हैं लेकिन योगी सरकार के सरकारी मुलाजिम इस अवैध नाले निर्माण पर अपनी नजर नही बना रहे हैं। तो क्या योगी सरकार में भी ऐसे ही होता रहेगा अवैध निर्माण या चलेगा योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर।
No comments:
Post a Comment