बकाया भुगतान हेतु एकमुश्त समाधान योजना लाभ उठाएं बकायेदार - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 25, 2022

बकाया भुगतान हेतु एकमुश्त समाधान योजना लाभ उठाएं बकायेदार




बलिया। वर्तमान में जनपद बलिया में जिला सहकारी बैंक लि. एवं सहकारी समितियों से लिए गये ऋण के वसूली हेतु दिनांक 27 अप्रैल 2022 से वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बकाया भुगतान के सम्बन्ध में एक मुश्त समाधान योजना चल रही है, जिसके अन्तर्गत बकायेदार द्वारा बकाये ऋण का मूलधन का भुगतान करने पर ब्याज में छूट प्रदान की जायेगी। दिनांक 23 मई 2022 को नीरज कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता एवं जगदीश चन्द्रा सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि. तथा  दीपक श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी (सह०) विकास खण्ड बासडीह एवं रेवती के साथ विकास खण्ड रेवती एवं बासडीह का सघन दौरा कर बकायेदारों से तगादा किया गया एवं वसूली करायी गयी। इसी प्रकार दिनांक 25 मई 2022 को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता एवं सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि.तथा गुणराज गुप्ता सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के साथ विकास खण्ड गड़वार का दौरा कर बकायेदारों से तगादा किया गया एवं वसूली करायी गयी नीरज कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा साधन सहकारी समिति लि. के समस्त बकायेदारों से अपील की गयी है कि सभी लोग एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठायें तथा मूलधन एवं संग्रह शुल्क का भुगतान कर ब्याज में छूट का लाभ प्राप्त करें। जिन बकायेदारों द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में बकाया ऋण जमा नहीं किया जायेगा तो उनके विरुद्ध बकाया वसूली हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए बकायेदार जिम्मेदार होगें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here