द होराइजन स्कूल मेँ तफरीह समर कैम्प का अगाज - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 25, 2022

द होराइजन स्कूल मेँ तफरीह समर कैम्प का अगाज

 


बलिया - द होराइजन स्कूल गड़वार स्थिति बलिया मेँ दिनांक 25 मई से लेकर 28 मई 2022 तक चार दिवसीय 'तफरीह समर कैम्प का आज पहले दिन ही बच्चों ने जमकर खूब मस्ती किया और अपने-अपने प्रोग्राम मेँ बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया इस कैम्प मेँ अलग अलग एक्टिविटी कराया गया जैसे -कराटे, योगा मेडिटेशन,बॉलीबाल, क्रिकेट, डांस, कुकिंग, वाटर स्विमिंग,आर्ट एवं क्रैफ्ट मेँ बच्चे शामिल हुए इस विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह जी ने बताया की दो साल से करोना ने जो कहर मचाया था उससे बच्चों ने कही बाहर जाकर घूम नहीं पाए इसलिए समर कैम्प तफरीह का आयोजन करके बच्चों को इस विद्यालय मेँ ही हर सुबिधा प्रदान करने के बारे मेँ सोच कर इस समर कैम्प का आयोजन हुआ।इस आयोजन मेँ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाए शामिल रहे विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह जी ने  तफरीह समर कैम्प के आयोजन होने पर अपनी हार्दिक शुभकामनायें दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here