उपेन्द्र तिवारी
मनियर - नगर पंचायत मनियर के चांदू पाकड़ चौराहे पर बाइक और ई रेक्सा की टक्कर हो गई जिसमें तीन बाइक सवार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चान्दू पाकड़ चौराहे पर बाइक और ई रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए दो युवक गुड्डू राजभर एवं अनिल राजभर को हल्की चोट आई है वही एक युवक अंगूर राजभर को काफी चोट आई है उनके हाथ फैक्चर हो गए हैं आसपास के लोगों ने उन्हें प्राइवेट वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंगूर राजभर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यह तीनों युवक घाटमपुर मनियर के बताये जा रहे हैं इनकी बाइक को मनियर पुलिस थाने लाइ है
No comments:
Post a Comment