प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को सरकार के सरकारी चिकित्सक खुलेआम लगा रहे बट्टा, बड़ा खुलासा - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 3, 2022

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को सरकार के सरकारी चिकित्सक खुलेआम लगा रहे बट्टा, बड़ा खुलासा

 


बलिया - सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को अच्छी दवा सस्ते दामों पर बिना किसी परेशानी का मिले इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी अस्पताल के परिसर में प्रधानमंत्री जन जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया। जिसकी तस्वीर आप कैमरे में कैद देख सकते हैं इसके अलावा निःशुल्क दवा केंद्र भी अस्पताल में मौजूद है। बावजूद सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अस्पताल के लगभग सभी चिकित्सक मरीजों द्वरा यहां से  खरीदी गई दवा को ये कह कर वापस करा दिया जाता कि यह दवा काम नही करेगा और बाहर की दवा खरीदने को कहा जाता है। इसे लेकर संचालक काफी परेशान है। यही बात दवा खरीदने पहुंचे मरीजो के परिजनों ने भी बताया। अब इस मामले के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो गए। कि क्या सरकार की ये व्यवस्था कारगर नही है, या दवाएं कारगर नही है या अस्प्ताल के चिकित्सक कमीशन के चक्कर मे सरकार की इस योजना को बट्टा लगाने को आतुर है। अगर दवाएं कारगर नही तो फिर सरकार लोगों को इसके माध्यम से या तो बेकूफ़ बना रही है या भ्रष्टाचार का करने का नया जरिया है। बहरहाल हाल वजह जो भी हो इस मामले की जांच कर लोगो के विश्वास को जिंदा रखने और दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here