कक्षा 6 के छात्र पर गांव के ही युवक ने किया हमला, विद्यालय में भागकर बचाई जान - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 10, 2022

कक्षा 6 के छात्र पर गांव के ही युवक ने किया हमला, विद्यालय में भागकर बचाई जान





बलिया - सात मई को श्री नाथ इंटर कॉलेज गढ़मलपुर विद्यालय से घर आते समय भानु प्रताप सिंह गढ़मलपुर विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र है उसपर जान लेवा हमला हुआ हैं किसी तरह से प्राथमिक विद्यालय न0 2 पर भागकर जान बचाई। उसी दिन घटना से संबंधित थानां प्रभारी को नामजद तहरीर दी।लेकिन तीन दिन बित जाने के बाद भी अभीतक कोई कार्यवाही नही की हैं।आज भी वह लड़का सदमे में है और अभीतक लड़का सदमे से बाहर निकल नही पाया है।प्रभारी निरीक्षक शत्रुघन कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को रोहित कुमार सिंह को थाने में बुलाकर समझौते के लिए दबाव बना रहे थे।जिससे समझौते से रोहित सिंह ने इनकार कर दिया । तो प्रभारी निरीक्षक पकड़ी ने कहा कि तुम्हारे ऊपर गुंडाएक्ट चलाउंगा कि तुम जिंदगी भर जेल में ही सड़ जाओगे। इससे छुब्ध होकर रोहित कुमार सिंह ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पकड़ी पुलिस के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया हैं।इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाय और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here