नित्यानंद सिंह
बैरिया बलिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विष्व विद्यालय शाखा बैरिया की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी पुष्पा दीदी व समता दीदी ने प्रभु दर्शन भवन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार जी व जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत मिश्रा जी के साथ दर्जनों पत्रकारों को राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति कराते हुए सभी पत्रकारों को अंग वस्त्रम व ईश्वरीय स्वगात देकर सम्मानित किया ।पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अपने सम्बोधन में पुष्पा दीदी ने कहा की पत्रकारिता की सेवा के साथ साथ जीवन मे अध्यात्म का होना अति जरुरी हैं ।भाग दौड़ की जिंदगी में राजयोग के माध्यम से ही आत्मा रुपी बैट्री को चार्ज करके मन के अंदर बैठे काम, क्रोध, लोभ , मोह , अंहकार जैसे विकारों को नष्ट कर जीवन को सफल बनाया जा सकता हैं।राजयोगिनी समता दीदी ने पत्रकारों से अपने संबोधन में कहा कि आप सभी भाई बहन अपने स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन के लिए रोज के दिनचर्या में राजयोग मेडिटेशन जरुर सामिल करें । और हप्ते में अपने ब्यस्त समय मे से कम से कम एक दिन अपने नजदीकी ब्रह्माकुमारी आश्रम में पहुचकर 1 घण्टे राजयोग करने की विधि को सीखकर अपने आनंदमय जीवन व परिवार के साथ घर को स्वर्ग बनाए । इसके बाद समता दीदी ने सभी पत्रकार भाईयो को ब्रह्माकुमारी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के शांति वन में राष्ट्रीय मीडिया के प्रोग्राम में शामिल होने का आग्रह भी किया ।
No comments:
Post a Comment