पं .दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले मे कुल 1538 पशुओं का इलाज किया गया - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, December 17, 2022

पं .दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले मे कुल 1538 पशुओं का इलाज किया गया


नित्यानन्द सिंह

रानीगंज बलिया।बैरिया विकास खंड क्षेत्र के गांव सुरेमनपुर में पं . दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन कराया गया। जिसमें गांव के दर्जनों लोगों ने अपने पशुओं को मौके पर ले जाकर डाक्टरों ने उनका निश्शुल्क चेकअप किया। निश्शुल्क दवाइयां भी प्राप्त की है।आरोग्य मेले का शुभारंभ डॉ महेंद्र प्रताप सिंह उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी बैरिया, डॉ लालजी यादव पशु चिकित्सा अधिकारी मुरली छपरा, डॉक्टर ओम प्रकाश प्रजापति पशु चिकित्सा अधिकारी रेवती ने फीता काटकर किया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने मेले में आए दर्जनों पशुओं के चेकअप किए हैं। मेले में पहुंचे पशुपालन निश्शुल्क कुल पशुओं का इलाज 1538 किया गया।उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य रूप से पशुपालकों को विस्तृत रूप से पशुओं के संक्रमण रोगों से बचाव हेतु टीका लगवाने विभागीय योजनाओं जैसे गोकुल मिशन पशुधन विभाग कृत्रिम गर्भधान,पशुधन बीमा योजना, के सी सी पशुपालक घटक किसान क्रेडिट कार्ड, टीकाकरण, मिनरल मिक्सर ,पेट में कीड़े जैसे दवाओं के लिए पशुपाल को विशेष रूप से बताएं।इस मौका को अधिकार सेना के बैरिया विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे काम बहुत लाभकारी है मेले में पशुपालकों को पशुपालन के विभिन्न आयामों से संबंधित जानकारी दिया गया साथ ही क्षेत्र में सेवा कर रहे डॉक्टरों को धन्यवाद दिया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here