बलिया - कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा पाकिस्तान के पेशावर , करांची और इस्लामाबाद से शुरू करनी चाहिए थी क्योंकि कांग्रेस की सरकार में ही ये हिस्सा देश से विभाजित हुआ था उसके बाद से तो कोई विभाजन नही हुआ है तो जहां तक कांग्रेस पार्टी का विषय है उनकी यात्रा प्रारंभ होने के बाद उसमें अंतर विरोध , तनाव, टकराव जिस प्रकार से राजस्थान और अन्य राज्यों में है तो उन्हें कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए । अपने परिवार को जोड़ने के लिए काम करना चाहिए । वहीं भूपेंद्र चौधरी ने ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले पर आज आने वाले फैसले पर कहा कि न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए ।
बाइट- भूपेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश।
No comments:
Post a Comment