उपेन्द्र तिवारी
मनियर - मनियर रिगवन में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वनवास खत्म हो गया है ये अस्पताल 1 जून को चालू हो जाएगा आपको बताते चलें कि यह अस्पताल बसपा की सरकार में 2007 में निर्माण सुरु कराया गया था लगभग 12 वर्ष पहले इस अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया गया था लेकिन संबंधित अधिकारियों की कमी से इस अस्पताल को चालू नहीं किया गया था। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर कुछ दिन पहले बाँसडीह विधानसभा के वर्तमान भाजपा विधायक केतकी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा था वहीं रविवार को इस अस्पताल के निरीक्षण करने भाजपा विधायक केतकी सिंह के साथ पहुंचे सीएमओ बलिया ने यह निर्देश दिया कि अस्पताल 1 जून को चालू हो जाएगा जो भी कमियां है 1 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी वही घाघरा नदी के तटवर्ती इलाके में होने के कारण मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी शहाबुद्दीन सिद्धकी ने यहां पर सुरक्षा के लिए प्रशासन की भी सहयोग मांगा है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू होने की खबर को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल लेकिन चर्चा यह भी है कि अस्पताल चालू होगा कि नहीं क्योंकि इसके पहले भी कई बार चालू होने का आश्वासन मिल चुका है।इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान सत्येंद्र पाठक उर्फ लड्डू मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शहाबुदीन सिद्दीकी डॉक्टर अजय सिंह,डॉ संजय तिवारी, फार्मासिस्ट अंजनी पांडे, वार्ड बाय सुनील पाठक, फार्मासिस्ट विजय प्रताप सिंह,सोनू सिंह, युवा नेता गोपाल जी, सतीश सिंह, रविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान चंदन सिंह सहितआदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment