दतहा में आई बारात में नाच के दौरान हुई मारपीट - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 15, 2022

दतहा में आई बारात में नाच के दौरान हुई मारपीट

 


प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत दतहां ग्राम सभा में आयी बारात में नाच देखने के दौरान हुए वाद-विवाद एवं मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना शनिवार की रात करीब एक बजे की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक पूछताछ करने के बाद छानबीन में जुट गई है।प्राप्त विवरण के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के दतहां निवासी राजकुमार गोंड़ की पुत्री इंदु की शादी के लिए मझौंवा निवासी बब्बन प्रसाद गौड़ के पुत्र कंचन गोंड़ की बारात आई हुई थी। शनिवार की रात करीब 1:00 बजे नाच का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच बारात में एवं ग्रामीणों में कुछ विवाद हो गया। जिसको लेकर मारपीट हो गई। जिसमें रामबाबू गोंड़ 45 वर्ष,भुवनेश्वर गोंड़ 25 वर्ष, चंदन को 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हीरामन गोंड़ 60 वर्ष, विजयगढ़ 45 वर्ष, मनन कुमार 28 वर्ष, रितेश यादव 24 वर्ष, गुड्डू गोंड़ 25 वर्ष,झम्मन गोंड़ 19 वर्ष,जयप्रकाश गोंड़ 46 वर्ष निवासी गण मझौंवा, संजय शाह 34 वर्ष निवासी बैरया तथा दातहां निवासी धर्मेंद्र गौड़ 18 वर्ष आंशिक रूप से घायल हो गए। लड़के के पिता ने स्थानीय थाने में एक दर्जन नामजद लोगों के विरूद्ध तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हम लोग गुरहथी के लिए जा रहे थे। इसी बीच किसी ने मेरी आंख पर घुसा मार कर मेरा लगभग एक लाख रूपये तथा ग्यारह थान सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लेकर भाग गये। बारातियों द्वारा पीछा करने पर लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिये। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here