संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 30, 2022

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत




पूर बलिया - थाना पकड़ी स्थानीय गांव के निवासी देवपती सिंह उर्फ सुदामा सिंह पुत्र स्व0 कपिलदेव सिंह उम्र 56 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देवपती सिंह उर्फ सुदामा सिंह त्यागी चट्टी मउ नाथ भंजन में दुकान चलाते थे अचानक उनकी डेड बॉडी रविवार को भोर में एक महिला एम्बुलेंश में लेकर आई और पूरे गांव में लेकर इधर उधर भटक रही थी। गांव के कुछ लोगो ने पूछताछ शुरू की तो साथ आई ।महिला नीतू सिंह पत्नी रामायण सिंह निवासी खनवर थाना नगरा ने बताया कि देवपती के नंबर से ही हमारे नम्बर पर किसी ने फोन किया आप की तुरंत प्रकाश हॉस्पिटल मउ पहुँचिए उनकी तवीयत खराब हैं।वहां जाने पर पता चला कि एक वैगनार गाड़ी से चार लोग इनको लेकर के हॉस्पिटल ले आये हैं उनको काफी चोट लगी थी और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। गांव वालों ने महिला नीतू सिंह और एम्बुलेंश और ड्राइबर पीयूष यादव को पकड़ी थाने लाया गया थाने पर देवपती सिंह की माता लालमुनी देवी और भाई उदय नारायण सिंह चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि हमारे भाई की हत्या हुई हैं वही लालमुनि देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं। प्रभारी निरीक्षक पकड़ी परिवर वालो के निवेदन पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार का कहना है कि घटना स्थल मउ जनपद का है फिर भी परिवार वालो के कहने पर पोस्टमार्टम करा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here