सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 30, 2022

सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

 


अभिषेक मिश्रा

बाँसडीह - मनियर विकास खण्ड के घाटमपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शनिवार के दिन सैकड़ों पुरूष- महिलाएं सड़क बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए बांसडीह  तहसील परिसर पहुंच गये। जहां ग्राम प्रधान के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह को अपना मांग पत्र दिया। पत्रक लेने के पश्चात एसडीएम बांसडीह ने लोगों को सार्थक आश्वासन दिया।  पत्रक में ग्रामीणों ने उलेख किया है कि ग्राम सभा में बड़ी समस्या है कि सुभाष मास्टर के घर से टीएस बन्धा को जाने वाला मात्र 60 मीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग पर बरसात के दिनों में दो से तीन फीट पानी भर जाता है। जिसे पार करके ग्रामीण टीएस बन्धे की तरफ जाते आते हैं। उक्त मार्ग के निर्माण में जो बाधा उत्पन्न करते हैं।वे खुद ही खलिहान तथा जीएस की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये हुए हैं।परन्तु उससे हम लोगों का कोई प्रवेश नहीं है। ग्रामवासियों के हित में सुभाष मास्टर के घर से टीएस बन्धे तक 60 मीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग बनाया जाना अति आवश्यक है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त मार्ग को जनहित में बनाते जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करें। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि एचएन पाल, हरेंद्र राजभर,मोती चन्द, प्रेम चन्द राजभर,धूपनाथ राम, मुन्ना राजभर,भोला पासवान,गुड्डु राजभर,लालू राजभर,अजय कुमार, घनश्याम राजभर के अलावे सैकड़ों पुरूष महिलाएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here