चार साल बाद भी चालू नही हुआ विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 30, 2022

चार साल बाद भी चालू नही हुआ विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर




पूर बलिया - विकास खंड पंदह के ग्राम पंचायत पहराजपुर में चार साल बीत जाने के बाद भी चालू नही हो सका।दो करोड़ इकतालीस लाख की लागत से विद्युत उपकेन्द्र बनकर तैयार हो गया हैं।सारी मशीने बैठ गई हैं विभागीय लापरवाही और अकर्मण्यता की वजह से पंचास से अधिक गांवो की दो लाख को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इससे लोगो मे गहरा आक्रोश व्याप्त है विद्युत सब स्टेशन का निर्माण 14 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ और भरे मंच से अधिकारियों ने यह घोषणा किया था कि मार्च 2019 से यह सब स्टेशन काम करना शुरू कर देगा।लेकिन इतने साल बीत गए और अबतक यह विद्युत सब स्टेशन चालू नही हो पाया।इससे पुर,पकड़ी,पहराजपुर, जगदरा,जलालपुर,चकमोती, सोनाडीह,सरयां, चकिया,कचिला,अहिरौला,बंजारी सरयां,सहित आदि गांवों में विद्युत सप्लाई होनी हैं। वर्तमान समय में रतसर विद्युत उपकेंद्र से इन गांवों से विजली जा रही हैं।लंबी दूरी व जर्जर तारो के चलते आये दिन गड़बड़ी होती हैं।जिसके चलते प्रयाप्त बिजली सप्लाई नही हो पा रही हैं हालात यह है की कई कई दिनों तक बिजली सप्लाई बाधित रहती हैं । संबंधित अधिकारियों से बात करने पर केवल आश्वासन दिया जाता हैं कि तुरंत विद्युत सब स्टेशन चालू कर दिया जाएगा।क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया है कि तत्काल सब स्टेशन पहराजपुर को संचालित किया जाय कि ऊमस भारी गर्मी से लोगों को निजात मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here