बलिया अब हिंसक जिला के नाम से मशहूर हो रहा भाजपा सरकार में .... रौशन सिंह चंदन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 18, 2023

बलिया अब हिंसक जिला के नाम से मशहूर हो रहा भाजपा सरकार में .... रौशन सिंह चंदन


 उपेंद्र तिवारी

बलिया.... भारतीय एकता सद्भावना मिशन के राष्ट्रीय महासचिव /प्रभारी आज़मगढ़ -गोरखपुर -देवीपाटन -फैज़ाबाद मंडल रौशन सिंह चंदन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि आज तक पूरे विश्व में बलिया जनपद को बागी के नाम से जाना जाता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस निक्कमी भाजपा सरकार में प्रतिदिन जनपद के किसी न किसी कोने में हत्या हो रही है लेकिन धर्म के ठेकेदार बनी पार्टी के मंत्री, सांसद व विधायक अपने में मदमस्त है, उन लोगों को जनता की कोई समस्या नहीं दिखाई देती है, कोई ऐसा दिन नहीं कि जनपद के किसी कोने में हत्या न हो लेकिन प्रशासन भी सत्ताधारियों के साथ मस्ती करने में व्यस्त है.. चंदन ने कहा कि बागी बलिया को अब लोगों द्वारा हिंसक जिला कहा जा रहा है.. प्रशासन भी पूरी तरह फेल हो गईं है..जैसे इनके मुखिया जवानों के शहीद पर अपना स्वागत करवा रहे उसी तरह यहाँ के सत्ताधारी नेता प्रतिदिन हत्याओं के बावजूद अपना स्वागत करवाने में मस्त है..

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here