चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बोला हमला। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, September 28, 2023

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बोला हमला।



चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

 बलिया- उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित पासी, पासवान, दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने आये बिहार से सांसाद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला।और कहा कि अपने बदौलत मुख्यमंत्री नही बन सकता, वह प्रधानमंत्री क्या बनेंगे। आज भी वह राजद के भरोसे मुख्यमंत्री बने हुए है। सांसद चिराग पासवान ने बिधूड़ी के सदन में दिए गए शर्मनाक बयान पर बीजेपी द्वारा 15 दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी उन्हें टोंक की जिम्मेदारी पार्टी द्वारा देने के सवाल पर कहा की जिस तरह से उन्होंने सदन में शब्दो के इस्तेमाल किया था। उसका समर्थन कोई भी नही करता पार्टी को संज्ञान लेकर कार्यवाई करनी चाहिए । यह पार्टी का इंटरनल मामला है उन शब्दों का हम कभी समर्थन नही करते हम उसकी घोर निंदा करते है। जेडीयू सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों को लेकर दिए गए बयान पर लोजपा ( राष्ट्रीय ) के अध्यक्ष  व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है इस तरीके से शब्दों का इस्तेमाल करना समाज में असंतोष उत्पन्न कर रहे हैं। जरुरत है सबको एक साथ लेकर चलने कि इस तरीके के बयान समाज में असंतोष उत्पन्न करते हैं। लोगों कि भावना को ठेस पहुँचाते हैं और उस पर जिस तरीके से उनकी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खामोश है तो कहीं न कहीं मौन समर्थन तो मिल ही रहा है उनके इस बयान को जो पूरी तरह से गलत है समाज को बाँटने वाला यह बयान है। इसकी घोर निंदा हम लोग करते हैं।चिराग पासवान ने खुले मंच से कहा कि अगर वह नीतीश  कुमार के पार्टी के साथ गठबंधन कर लेता तो वह कभी अपने नेता और उनके पिता रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुरी उम्र पुष्पांजलि नही अर्पित कर पाता।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here