पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 26, 2023

पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।

 पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।


बलिया - बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर आई पीड़ित महिला लचिया देवी ने ग्राम प्रधान से तंग आकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान अजय यादव मुझे तंग कर रहे है मैं आज पचास वर्षों से ग्राम सभा की जमीन पर रह रही हूं लेकिन किसी प्रधान ने मुझसे कोई शिकायत नहीं की। लेकिन अजय यादव बार बार धमकियां दे रहे है कि तुम्हे हम यहां से उजाड़ देंगे। तुम


हमारे पास आओगे तो तुम्हारा घर बनवा देंगे,बाउंड्री बना देंगे,और अंतोदय कार्ड बनवा देंगे।जो अगर नही आयेगा तो कुछ नही मिलेगा।अगर नही आई तो तुमको टंगवा लेंगे की धमकियां दे रहे है।हमारे पति बाहर रहते है और मैं घर पर अकेली रहती हूं मुझे औजा कर रख दिया है 13 तारीख से ही।मैं अधिकारियों को पहले भी पत्र दिया हूं जिसके बाद अभी भी कोई कार्यवाही नही हुई है और आज डीएम साहब और एसपी साहब को शिकायत पत्र दिया हूं।उसी जमीन पर ग्राम प्रधान अजय यादव अपनी सरकारी राशन की दुकान बना रहे है और थाने में कह रहे है की मैं एटीएम खोलूंगा ,समूह के लिए साग सब्जी की दुकान खोलूंगा बनाने वाला।देखता हूं कि कौन आता है और कैसे आप बना लेती हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here