अरविंद राजभर ने कहा अखिलेश यादव के इशारे पर हो रही घटना - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 26, 2023

अरविंद राजभर ने कहा अखिलेश यादव के इशारे पर हो रही घटना



बलिया - बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने कहा जिसकी पापुलैरिटी बढ़ती है तो विरोध भी उसका ज्यादा होता है संगठन और शक्ति बढ़ती है तो शक्ति से प्रभावित लोग होते हैं ऐसे लोग प्रयास करते हैं कि ऐसे व्यक्ति को रास्ते से हटा दिया जाए कि उसका काम ना गड़बड़ा जाए यह बड़े लोग नहीं है यह छोटे लोग हैं जो चंद पैसे पर ऐसा काम को अंजाम देते हैं ऐसे लोगों से थोड़ा उसी प्रकार से है जिसको लेकर हम बार-बार बताते रहे हैं कई बार इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है बलिया में हुआ मऊ में हुआ देवरिया में हुआ कुशीनगर में हुआ अभी मिर्जापुर में हुआ था अभी मैं मथुरा गया था वहां भी हुआ था इस प्रकार की लगातार घटना घटित हो रही है हमको लगातार हमारे फोन पर धमकी आती रहती है कि कहीं मिल जाओगे तो गोली मार दी जाएगी बम से उड़ा  दिया जाएगा अभी कुछ दिन पहले कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। समाजवादी का नेता मनबढ़ टाइप का है जो कार्यालय मोटर साइकिल से आकर के कह रहा है जिस दिन ओमप्रकाश राजभर आ जाएंगे उसी दिन कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा मैं स्पष्ट बता रहा हूं यह सब अखिलेश यादव जी के इसारे पर हो रहा है। वही ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनने को लेकर के सुभासपा  के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव का कहना है कि देखिए मंत्री बनने की तारीख भी जल्दी तय हो जाएगी और पहले से तय भी है जो हमारे विरोधी दल के लोग हैं इसकी चर्चा तो वहीं लोग कर रहे हैं कि मंत्री कब बनेंगे हमको पता है कि नेता जी  मंत्री कब बनेंगे लेकिन हम यह नहीं बतायेंगे कि कब बनेंगे हमारे विरोधियों को यह लग रहा है कि योगी जी ओमप्रकाश राजभर के विरोधी हैं ऐसा कुछ है नहीं हम लोग मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ही दिल्ली गए थे अमित शाह जी से मुलाकात हुई और जेपी नड्डा जी से मुलाकात हुई सबसे मुलाकात हुई थी नीचे से लेकर ऊपर तक सब  ठीक-ठाक है मंत्री का विभाग भी तय है जिसके लिए हम हमेशा परेशान रहते हैं गांव गरीब के लिए परेशान रहते हैं गांव की स्थिति को कैसे सुधारा जाए इसी से मिलता-जुलता रहेगा।इस सवाल पर पुछा गया कि क्या पंचायती राज विभाग मिलेगा तो राष्ट्रीय प्रमुख सचिव का कहना था की यह तो आप कर रहे हैं तो इसको भी जोड़ लीजिए उसी में दो हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here